पॉलिटिकलहेडलाइन

“आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किये बिना चले गये” शाह पर मुख्यमंत्री का कटाक्ष बोले, हम सभी रामभक्तों को आघात पहुंचा है

रायपुर 22 जून 2023। अमित शाह ने दुर्ग में करीब 23 मिनट का संबोधन दिया । इस दौरान शाह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाये, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेरा, लेकिन दौरे के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग पर शाह ने कुछ नहीं बोला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिपुरुष के मुद्दे पर शाह की तरफ से नहीं आये बयान को लेकर ट्वीट पर शाह पर निशाना साधा है। अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि

हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री प्रभु श्री राम के ननिहाल आए और आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए। कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं। हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनैतिक नहीं है। यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है। जिससे हम सभी राम भक्तों को आघात पहुंचा है।

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

इससे पहले फिल्म आदिपुरुष को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्य़मंत्री भूपेश बघेल ने आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अमित शाह से भगवान राम के ननिहाल में रामभक्तों और प्रदेशवासियों की तरफ से फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने अमित शाह का स्वागत करते हुए लिखा है कि ..

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। || जय सिया राम ||

Back to top button