हेल्थ / लाइफस्टाइल

गर्मियों में पानी की कमी दूर करेगा Watermelon जाने इसके इंस्टेंट होने वाले फायदे

गर्मियों में पानी की कमी दूर करेगा Watermelon

गर्मियों में पानी की कमी दूर करेगा Watermelon जाने इसके इंस्टेंट होने वाले फायदे आइये आज हम आपको तरबूज खाने के इंस्टेंट फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक बताती है तो बने रहिये अंत तक-

गर्मियों में पानी की कमी दूर करेगा Watermelon जाने इसके इंस्टेंट होने वाले फायदे

Read Also: बूढ़ो से लेकर नौजवानो की फेवरेट Yamaha की सॉलिड बाइक को देखते ही Apache को लगा झटका

पोषक तत्वों से भरपूर

अगर बात करें तरबूज और खरबूजा के पोषक तत्वों की तो सबसे पहले हमें इन दोनों की कैलोरी के बारे में जानना चाहिए. जहां आपको 100 ग्राम तरबूज में कैलोरी की मात्रा 30 मिलती है वहीं 100 ग्राम खरबूजा में आपको कैलोरी की मात्रा 28 मिलती है. कैलोरी के मामले में इन दोनों फलों में कोई खास फर्क नहीं है!

गर्मियों में पानी की कमी दूर करेगा Watermelon जाने इसके इंस्टेंट होने वाले फायदे

गर्मियों में रखेगा हाइड्रेड

गर्मी के मौसम में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी होता है. इस मौसम में हमारे शरीर से बहुत पसीना बहता है जिससे शरीर में पानी की कमी होना लाजमी है. गर्मी के मौसम में अगर आप इन दोनों फलों को खाते हैं तो 90 प्रतिशत पानी की खपत को आप पूरा कर लेते हैं. इतनी मात्रा आपके शरीर को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए काफी है!

गर्मियों में पानी की कमी दूर करेगा Watermelon जाने इसके इंस्टेंट होने वाले फायदे

प्रोटीन भी मिलेगा भरपूर

प्रोटीन के मामले में खरबूजा तरबूज को मात देता है. 100 ग्राम खरबूजे में 1.11 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है जबकि 100 ग्राम तरबूज में सिर्फ 0.61 ग्राम ही प्रोटीन पाया जाता है. लेकिन इन दोनों फलों में लिपिड फैट की मात्रा काफी कम होती है जिस वजह से इसे खाने से आपका मसल गेन नही होगा!

Back to top button