स्पोर्ट्स

SIKANDAR RAZA : सिकंदर रज़ा ने कर दिया बड़ा कारनामा, विराट कोहली के करीब पहुंचे..

8 दिसंबर 2023|ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा ने 78 मैचों में ही वो कर दिया, जिसे करने के लिए अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को 109 मैचों का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल सिकंदर रज़ा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए. अब विराट कोहली के बराबर पहुंचने में उन्हें सिर्फ एक और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब की ज़रूरत है.

तीन टी20 मैचोंं की सीरीज़ के पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया. ज़िम्बाब्वे को जीत दिलाने में कप्तान सिकंदर रज़ा ने अहम भूमिका अदा की. लक्ष्य का पीछा करते हुए सिकंदर ने टीम के लिए 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 154.76 का रहा. बैटिंग से पहले रज़ा ने बॉलिंग करते हुए 3 विकेट चटकाए और 4 ओवर में सिर्फ 28 रन खर्चे. इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ने प्लेयर ऑफ द मैच बने.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने अब तक 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 15 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीत लिए हैं. वहीं सिकंदर रज़ा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया, जिन्होंने 58 मैचों में 13 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब अपने नाम किए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 15 (115 मैच)
सिकंदर रजा – 14 (78 मैच)
मोहम्मद नबी – 14 (109 मैच)
सूर्यकुमार यादव – 13 (58 मैच)
रोहित शर्मा – 12 (148 मैच).

Back to top button