स्पोर्ट्स

सौरभ गांगुली ने याद किया 20 साल पुराना किस्स…. बिना T-शर्ट के दिखे…

नई दिल्ली 14 जुलाई 2022 13 जुलाई 2002 यानी आज से 20 साल पहले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में नेटवेस्ट ट्रॉफी (NatWest Tropy) का फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने 326 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए इंग्लैंड को रोमांचक शिकस्त दी थी. जीत के बाद उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े होकर अपनी जर्सी उतारी थी और इसे लहराते हुए जीत का जश्न मनाया था. अब इस ऐतिहासिक मैच के 20 साल पूरे होने पर गांगुली ने इस पूरे वाकिये को एक बार फिर याद किया. उन्होंने बताया कि यह जीत उस समय कितनी मायने रखती थी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जर्सी उतारने का राज भी बताया है.

मोहम्मद कैफ ने सौरव गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में गांगुली इस मैच को याद करते नजर आ रहे हैं. गांगुली कह रहे हैं, ‘मैंने कुछ देर कर दी है लेकिन जैसा कि आप सभी को पता है कि आज नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल की 20वीं सालगिरह है. दो युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ अपना करियर शुरू कर रहे थे और इन दोनों ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी. यादगार इसलिए क्योंकि हम मुकाबले में कहीं नहीं थे लेकिन इन दोनों ने हारा हुआ मैच जीताया था.’

गांगुली कहते हैं, ‘हमनें अच्छी शुरुआत की थी. 100 रन तक कोई विकेट नहीं था लेकिन 150 तक आते-आते 5 विकेट गिर गए थे. भारतीय फैंस मैदान छोड़कर घर जा रहे थे क्योंकि जीत की कहीं कोई उम्मीद नहीं थी. लेकिन इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने सबकुछ बदल दिया. मोहम्मद कैफ की कवर ड्राइव, मिड विकेट पर पूल शॉट, युवराज सिंह के ऑन साइड पर फ्लिक शॉट्स बेहद जबरदस्त थे. मैं किस्मत वाला था कि मैं उस वक्त कप्तान था.’

Back to top button