हेडलाइन

सुब्रत राय का निधन: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय नहीं रहे, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

मुंबई 14 नवंबर 2023।। सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का निधन हो गया है। उद्योग जगत में सहारा के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। सहारा प्रमुख के चीफ का निधन मुंबई में हुआ। उन्होंने 75 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा. जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वो भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से जाना जाता था।

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ”सहाराश्री सुब्रत रॉय जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!”

सहारा ग्रुप के चेयरमैन रॉय का पार्थिव शरीर यूपी के लखनऊ में बुधवार (15 नवंबर) को लाया जाएगा.  समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”सहारा श्री सुब्रत राय सहारा जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि !”

Back to top button