टॉप स्टोरीज़

अचानक फन फैलाये 5 सापों को KISS करने लगा शख्स,लोग देख रह गये हैरान

नई दिल्ली 24 जून 2023 सोशल मीडिया पर किंग कोबरा के वीडियो की भरमार है, अक्सर किंग कोबरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है तो की शॉवर पर लटका मिलता और कभी स्कूटी के अंदर छिपा बैठा मिलता है. ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो किंग कोबरा (King Cobra) के हमले के भी खतरनाक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. अब ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि एकसाथ 5 किंग कोबरा बैठे नज़र आ रहे हैं. 5 किंग कोबरा को एकसाथ सोचकर ही लोगों की रूह कांप जाएगी. फिर सोचिए तब क्या होगा, जब एक शख्स इन पांचों के सामने बैठकर उन्हें छेड़ रहा हो. तो आप भी देखिए ये हैरतअंगेज़ वीडियो…

https://www.instagram.com/reel/Ctv9k41JxPZ/?utm_source=ig_web_copy_link

वायरल हो रहे इस वीडियो में एकसाथ 5 किंग कोबरा फन फैलाए बैठे नज़र आ रह हैं. और उनके सामने ही एक शख्स भी बैठा है. शख्स किंग कोबरा के बेहद करीब बैठा है. शख्स उन्हें छेड़ रहा है, छू रहा है और उनके सामने बैठकर ढेरों कलाकारियां कर रहा है. सभी किंग कोबरा भी एक एक करके उसपर अपने फन से वार रहे हैं. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि शख्स दो किंग कोबरा को अपने हाथों में उठा लेता है और सामने बैठे एक किंग कोबरा को झुककर किस कर रहा है.

Back to top button