ब्यूरोक्रेट्स

PM मोदी से सुकमा कलेक्टर को मिली शाबाशी…..आकांक्षी जिलों के वर्चुअल बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की तारीफ की

वर्चुअल बैठक में कल जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने सुकमा जिले की प्रशंसा की, उसने जिले के कामकाज पर ना सिर्फ मुहर लगायी, बल्कि सुकमा जिले को गौरान्वित भी किया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जिले की तारीफ करते हुए यहां हो रहे बेहतर कार्यों की चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि सहित समस्त क्षेत्रों में बेहतर कार्य हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की राह सुदृढ़ हुई है। सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने व समावेशी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
देश भर के आकांक्षी जिलों की बैठक में पीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद सुकमा जिले में बच्चों के टीकाकरण में बेहतर कार्य हुए हैं। जिले में जहां पहले केवल 40 से 50 प्रतिशत टीकाकरण होता था वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से आज 90 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।

Back to top button