Automobile

अब ऑफ रोड धमाल मचाएंगी Hero की ये बाइक, आप भी इतने मे शोरूम से लाएं घर

कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) में आपको कई नए अप्डेट्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। अगर आप भी इस प्रीमियम बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स आप जान सकते हैं। इस आकर्षक डिज़ाइन वाली बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है।

अब ऑफ रोड धमाल मचाएंगी Hero की ये बाइक, आप भी इतने मे शोरूम से लाएं घर

Hero Xtreme 160R 4V की मार्केट में प्राइस

Hero Xtreme 160R 4V बाइक 1,27,300 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में आती है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1,48,315 रुपये रखी गई है। यानी इसे खरीदने के लिए आपके पास 1.48 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस बाइक पर आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर किया है। जिसके बारे में इस रिपोर्ट में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read more : बारिश का कहर: दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 7 लोगों की गयी जान

Hero Xtreme 160R 4V पर मिल रहा है आकर्षक प्लान

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) एक प्रीमियम बाइक है। जिसे खरीदने के लिए बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,32,315 रुपये का लोन देती है। यह लोन 3 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है और इसकी पेमेंट 4,251 रुपये की मंथली ईएमआई देकर करनी होती है। बैंक से लोन मिल जाने के बाद आप 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक को खरीद सकते हैं।

अब ऑफ रोड धमाल मचाएंगी Hero की ये बाइक, आप भी इतने मे शोरूम से लाएं घर

Hero Xtreme 160R 4V बाइक का इंजन

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक में आपको 163.2 सीसी इंजन मिलता है। जो 16.9 Ps पावर के साथ ही 14.6 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। इस बाइक में कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है और 47.38 किलोमीटर प्रीत लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

Back to top button