Automobile

मार्केट मे तहलका मचाने आ गई 2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक, देखे क़ीमत और प्रीमियम फीचर्स

मार्केट मे तहलका मचाने आ गई 2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक, देखे क़ीमत और प्रीमियम फीचर्स. आपको बता दे की अब ट्रायम्फ 2024 टाइगर 900 भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है. कम्पनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है- GT और Rally Pro. आपको बता दे की इसके इन वेरिएंट्स को बहुत ही बेहतरीन राइडिंग मोड के साथ मार्केट मे लाया गया है.

2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 दमदार इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके 2024 टाइगर 900 का रैली प्रो वेरिएंट मे 6 राइडिंग मोड और इसके GT वेरिएंट मे 4 राइडिंग मोड देखने को मिलने वाले है. अगर इसके इंजन की बात करे तो ,इस बाइक में 888 cc लिक्विड-कूल्ड, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है , जो की 9500 rpm पर 106.5 bhp की पावर प्रदान करता है और इस इंजन मे 6,850 rpm पर 90 Nm की टॉर्क जेनेरेट करने को क्षमता है.

मार्केट मे तहलका मचाने आ गई 2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक, देखे क़ीमत और प्रीमियम फीचर्स

550km की तेज रफ़्तार के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki eVX की इलेक्ट्रिक कार

2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 प्रीमियम फीचर्स

यदि इसके फीचर्स की बात की जाये तो 2024 टाइगर 900 की मोटर को 6-स्पीड गीयर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके रैली प्रो वेरिएंट में क्विक शिफ्टर भी दिया गया है. इसके अलवा ट्रायम्फ टाइगर 900 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच की TFT स्क्रीन जैसे कई प्रकार के लाजवाब फीचर्स देखने को मिला जाएंगे.

2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 क़ीमत

टाइगर 900 की क़ीमत की बात करे तो यह बाइक आपको तीन कलर ऑप्शन मे दी जा रही है. इसके GT वेरिएंट की शुरूआती एक्स-शोरूम क़ीमत करीब 13.95 लाख रुपये रखी है. कबकी इसके रैली प्रो वेरिएंट की शुरूआती एक्स-शोरूम क़ीमत करीब 15.95 लाख रुपये के आस पास होने वाली है.

काफी कम बजट में मिलेगी चार्मिंग लुक वाली Mahindra Bolero की धाकड़ कार

Back to top button