हेडलाइन

चुनाव ड्यूटी से विकलांग व गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को दूर रखें, फेडरेशन ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायपुर 23 मई 2023। छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद चुनाव होना है। चुनाव को लेकर कर्मचारियों की अधिकारियों की ड्यूटी अभी से ही अलग-अलग कामों में लगायी जाने लगी है। इधर चुनाव ड्यूटी लगाने से पहले निर्वाचन आयोग को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों के संदर्भ में कुछ सुझाव दिये हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय सयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि चुनाव कार्य से ऐसे कर्मचारियों को दूर रखा जाये, जो दिव्यांग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

वहीं चुनाव ड्यूटी से 60 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को मुक्त रखने और जरूरत हो तो कार्यालायीन कार्यों में ही लगाने की मांग की है। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन चालकों और दैनिक वेतन भोगियों को भी मानदेय देने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय सयोंजक श्री कमल वर्मा एवं विभिन्न सगठनों के प्रदेश अध्यक्ष /प्रतिनिधि सर्व श्री बी पी शर्मा, पंकज पांडे,अजय तिवारी,सतेंद्र देवांगन,अश्वनी चेलक,श्रीमती ऋतु परिहार,डॉ रीना राजपूत,नीलिमा शर्मा एवं साथीगण उपस्थित थे।

Back to top button