Automobile

नई Triumph Trident बाइक हुई लॉन्च,पॉवरफुल है इंजन, देखे बाइक के फीचर्स

ट्रायंफ ने अपनी ट्राइडेंट ट्रिपल ट्रिब्यूट को बाजार में उतार दिया है। यह ट्राइडेंट 660 का स्पेशल एडिशन है। जिसे एक खास पेंट स्कीम और कुछ एक्सेसरीज के साथ कंपनी ने पेश किया है। कंपनी की बाइक स्पेशल एडिशन ट्राइडेंट 660 ‘स्लिपरी सैम’ रेस बाइक को ट्रिब्यूट है। जो 750cc ट्रायंफ ट्राइडेंट पर आधारित बाइक थी। इस बाइक ने 1970 के दशक में आइल ऑफ मैन टीटी में कई जीत हासिल किया था।

नई Triumph Trident बाइक हुई लॉन्च,पॉवरफुल है इंजन, देखे बाइक के फीचर्स

read more: 6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M15 का 5G smartphone

Triumph Trident 660 Special Edition

कंपनी ने अपनी इस बाइक में एक नया कलर स्कीम दिया है। जिसमें लाल रंग की धारियों के साथ एक खास सफेद और मैटेलिक ब्लू कलर स्कीम मिलता है। इसके अलावा साइड और टैंक के टॉप पर भी आपको नंबर 67 ग्राफिक सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने स्पेशल एडिशन ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में कंपनी ने कोई मैकेनिकली बदलाव नहीं किया है।

Triumph Trident 660 का पॉवरफुल इंजन

कंपनी ने अपनी इस बाइक में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 660cc का इनलाइन थ्री-सिलिंडर इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 81hp की पॉवर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। जो इसे बेहतर परफॉर्म करने में भी मदद करती है। यह बाइक एक बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आती है। जो इसके स्टैंडर्ड वर्जन में ऑप्शनल के तौर पर आती है।

इस बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसमें शोवा यूएसडी फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक लगा हुआ है। जबकि ब्रेकिंग के लिए इसके आगे की तरफ ट्विन 310mm डिस्क और पीछे की तरफ 255mm डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

नई Triumph Trident बाइक हुई लॉन्च,पॉवरफुल है इंजन, देखे बाइक के फीचर्स

read more: CG ब्रेकिंग: कोरबा कलेक्टर कार्यालय में लगी आग, डिप्टी कलेक्टर के केबिन में रखे फर्नीचर और रिकार्ड जलकर हुए खाक

Triumph Trident 660 बाइक के फीचर्स

इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसमें दो राइडिंग मोड (रोड और रेन) और एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें कलर TFT-डैश भी दिया गया है। जिससे आप इसके कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। यह बाइक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Back to top button