Automobile

मार्केट मे हुंडई ने पेश किया अपना ग्रैंड i10 निओस का नया कॉर्पोरेट मॉडल, जाने क़ीमत और फीचर्स

मार्केट मे हुंडई ने पेश किया अपना ग्रैंड i10 निओस का नया कॉर्पोरेट मॉडल, जाने क़ीमत और फीचर्स. आपको बता दे की हुंडई ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT यूनिट के साथ आता है. इस इंजन की पॉवर 82bhp है.

 जबरदस्त फीचर्स

अगर  फीचर्स की बात करे तो 2024 ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट वेरिएंट के इंटीरियर में आपको ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फुटवेल लाइटिंग, 6.75-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके साथ, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, ड्राइवर साइड के लिए ऑटो डाउन पावर विंडो फंक्शन, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, चार स्पीकर, रियर पावर आउटलेट और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है.

Read more: क्रैश होने से बचा हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बची BJP के 2 दिग्गज नेता…हो सकता था बड़ा हादसा

मार्केट मे हुंडई ने पेश किया अपना ग्रैंड i10 निओस का नया कॉर्पोरेट मॉडल, जाने क़ीमत और फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और एक इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक फंक्शन जैसे कई प्रकार के जबरदस्त फीचर्स दिए गए है.

पावरफुल इंजन

यदि इसके इंजन की बात करे तोग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन देखने को मिला जाएगा, जो की 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT यूनिट के साथ आता है. इस इंजन की पॉवर 82bhp है,और इसमें 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने की शक्ति है.

Read more :दमदार बैटरी के साथ आ गया Samsung Galaxy A34 का 5G phone सॉलिड कैमरा कॉलिटी के साथ

वेरिएंट और कीमत

अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट 1.2 MT वेरिएंट की एक्स शोरूम कोमत मात्र 6.93 लाख रुपये है,और ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट 1.2 AMT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत मात्र 7.58 लाख रुपये है.

 

Back to top button