क्राइम

CG ठगी- आर्मी में भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी, बटालियन के जवान ने बेटे को लगाया ठग ने चूना, रायपुर बुलाकर …

 

कर्वधा 18 नवंबर 2021- शातिर ठगों के जाल में आज कल आम लोगों के साथ पुलिस जवान और उनके परिवार के लोग भी फंसने लगे है। ताजा मामला कर्वधा का है, यहां बटालियन के एक जवान के बेटे को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर एक शातिर ठग ने डेढ़ लाख रूपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने बकायदा युवक को रायपुर बुलाया और फिर उसे वहां बुलाने के बाद झांसा देकर फरार हो गया। पूरा मामला कर्वधा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां ओमकार तिवारी 17वीं बटालियन कवर्धा में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है, ओमकार तिवारी का बेटा शुभम सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। मार्च 2020 में ओडिशा राज्य में आर्मी की भर्ती रैली थी। इसी दौरान कवर्धा शहर के करपात्री ग्राउंड में एक शख्स ने खुद को सेना से रिटायर्ड बताकर शुभम से मुलाकात की। उसने अपना नाम प्रेमानंद रावत बताया था और उड़ीसा में निकली भर्ती में शामिल कर्नल और कमांडेंट से उसकी पहचान होने की बात कहकर आर्मी में भर्ती कराने का झांसा दिया गया। बटालियन के जवान ओमकार तिवारी का बेटा उस शख्स के झांसे में आ गया और उसने अपने बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रूपये निकालकर आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये।

इसके बाद शातिर ठग उसे भर्ती कराने के नाम पर रायपुर लेकर गया और वहां उसे गुमराह करते हुए छोड़कर भाग गया। इसके बाद से आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार को उम्मींद थी कि उनके बेटे का आर्मी में सलेक्शन हो जायेगा, इस आश में उन्होने इसकी शिकायत कही नही की थी। लेकिन जब घटना के करीब डेढ़ साल बाद भी कुछ नही हुआ, तो इस मामले में ओमकार तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की बात कह रहे है।

Back to top button