बिग ब्रेकिंग

कोरोना बेकाबू- 355 मौत : 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव, एक्टिव केस 10 लाख पार….. देश में पहली बार एक ही दिन में इतने ज्यादा केस

नयी दिल्ली 13 जनवरी 2022। कोरोना इस बार देश में बेहद ही खौफनाक रफ्तार से बढ़ रहा है। आलम ये है कि हर दिन आंकड़ों में तेजी नजर आ रही है। बुधवार को तीसरी लहर के बीच पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले मिले. रात 9 बजे तक कुल 226,026 कोविड केस और 355 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 76,447 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही आज सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 49 हजार 224 बढ़ गई है. अब कुल 10 लाख 98 हजार 383 संक्रमित हो चुके हैं.

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 62 लाख 96 हजार 452 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 46 लाख 98 हजार 503 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. इस दौरान 4 लाख 85 हजार 012 मौतें भी हुईं.

मालूम हो कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 पर पहुंच गए हैं. जबकि मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे.

उधर, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है.  यानी जनवरी के शुरुआती 12 दिन में कोरोना से 133 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही आज यहां संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई.  24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 1505031 लोग कोरोना को हरा चुके हैं.

Back to top button