बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

1 JULY 2022 से बदलेंगे ये नियम… सीधा पड़ेगा आपकी जब पर असर, जानिये पूरी विस्तार से जानकारी

नयी दिल्ली 1 जुलाई 2022। एक जुलाई से कुछ ऐसे बदलाव हो सकते हैं, जिनका असर सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसलिए आज हम आपको अगले माह से होने वाले उन बदलावों के बारे में बता रहा हैं, जिनसे आपका बजट प्रभावित हो सकता है।दरअसल, आने वाले जुलाई महीने से पैन कार्ड को आधार को लिंक करना, डीमैट अकाउंट की केवाईसी करना और एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

डीमैट अकाउंट की केवाईसी (Demat Account KYC)

यह खबर शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए खास है. अगर आप भी शेयर मार्केट से जुड़े हैं और आपके पास भी डीमैट अकाउंट है, तो 30 जून से पहले अपने अकाउंट को केवाईसी अपडेट कर लें. अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं कराया है, तो आपका खाता अस्थाई रूप से बंद किया जा सकता है.

आधार-पैन लिंक

अगर अभी तक आपने अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो 30 जून से पहले करा लीजिये। ऐसा नहीं कराने पर आपको 1 जुलाई के बाद 1,000 रुपये देने होंगे। बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च (2022) को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, इसमें बताया गया था कि पैन से आधार को लिंक कराने पर शुल्क देना होगा।

एलपीजी सिलेंडर

बता दें कि पिछले कुछ समय से हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक जुलाई से घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा किया जा सकता है।

क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस (TDS on Cryptocurrency)

1 जुलाई, 2022 से सभी क्रिप्टो के ट्रांजैक्शन पर 1% टीडीएस का भुगतान करना होगा, चाहे वह फायदे में बेचा गया हो या नुकसान में. क्रिप्टो में निवेश पर टीडीएस लगाने से सरकार क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन के ठिकानों का पता लगा सकेगी. वित्त वर्ष 2022-23 से क्रिप्टोकरेंसी से होनेवाली इनकम पर 30% टैपिटल गेन टैक्स भी लगाया गया है.

होम लोन ईएमआई (Home Loan EMI)

जुलाई 2022 से उन होमलोन ग्राहकों की ईएमआई महंगी हो जाएगी, जिनके होमलोन के रीसेट डेट 1 जुलाई, 2022 है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद सभी बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने होमलोन महंगा कर दिया है. 20 साल के लिए 20 लाख रुपये के होम लोन पर 7.25 फीसदी ब्याज दर से जो 15,808 रुपये ईएमआई चुका रहे थे, अब उन्हें होम लोन पर ब्याज दरों में आधे फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 7.75 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 16,419 रुपये ईएमआई देनी होगा.

Back to top button