बिग ब्रेकिंग

CG: शिक्षिका गैंगरेप मर्डर: प्रेमी ने ही साथियों संग टीचर से गैंगरेप के बाद की थी हत्या, दीवार फांद प्रेमी और 2 दोस्त पहुंचे थे घर के अंदर.. मुंह बंद करने….

 

बालोद 5 नवंबर 2021। बालोद मेें एक शिक्षिका के साथ गैंगरेप और फिर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने घंटना के 5 माह बाद सुलझा लिया है। इस पूरी वारदात को किसी बाहरी ने नही, बल्कि शिक्षिका के प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने ही अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों ने शिक्षिका के साथ पहले गैगरेप की घटना को अंजाम दिया, शिक्षिका चीखे ना इसलिए आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया था, जिससे शिक्षिका की दम घुटने से मौत हो गयी थी। करीब 5 महीना पुराने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बालौद जिला के डौंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम कोसमी में 12 जून की सुबह घर में सो रही शिक्षिका की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस की जांच में घर से रुपए या किसी सामान की चोरी नहीं हुई थी।

ऐसे में पुलिस को संदेह था कि हत्यारा गलत नियत से ही घर में घुसें होगें । मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि गांव में ही रहने वाले कमल नारायण साहू से टीचर का प्रेम संबंध था और वह घर भी आता जाता था। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने कमल नारायण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो इस वारदात की उलझी हुई गुत्थी सुलझने लगी। पुलिस की माने तो कमल पर शिक्षिका अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रही थी, जिससे छुटकारा पाने के लिये कमल से अपने 2 साथियों के साथ हत्या की प्लानिंग की थी। वारदात की रात कमल के दोनों दोस्त उत्तम कुमार रावटे और कमलेश श्रीवास्तव बिजली के खंभे से चढ़कर घर मे दाखिल हुए थे, और घर मे पहुचं कर शिक्षिका की हत्या से पहले रेप की वारदात का अंजाम देने लगे। आरोपियों ने शिक्षिका के मुंह को दबाकर रेप किया इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे। घटना के दूसरे दिन जब घर की नौकरानी पहुंची, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला था। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नही खुलने पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई थी। जिसके बाद इस गैगरेप और हत्याकांड की जानकारी सामने आई थी। पुलिस की प्राथमिकी जांच में घर के पास लगे बिजली के खंभे और दीवार पर पैरों के निशान मिले थे, उसी वक्त पुलिस को ये अंदेशा थी कि हत्यारे वहीं से दाखिल हुए। पुलिस ने यह भी आशंका जताई थी कि इसमें गांव के ही स्थानीय लोग का हाथ है। इस वारदात के 5 महीने बाद पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर शिक्षिका के प्रेमी कमल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

NW न्यूज़ से थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी कमल नारायण की पत्नी की मौत के बाद से पिछले 10 साल से शिक्षिका के संपर्क में था। दोनों के बीच संबंध होने से गाँव मे चर्चा भी थी जिससे शिक्षिका कमल के साथ रहने का दबाव बना रही थी। इससे छुटकारा पाने के लिए कमल ने अपने 2 दोस्तों के साथ शिक्षिका की हत्या की प्लानिंग की थी। घटना दिनांक को कमल के दोनों दोस्त पहले घर मे दाखिल हुए और शिक्षिका का मुंह दबाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, इस दौरान शिक्षिका की दम घुटने से मौत हो गई….फिर कमल सामने के दरवाजे से घर मे पहुंचा और उसने भी मृत शिक्षिका के चेहरे पर तकिया रखकर पूरी तरह से मरने की संतुष्टि की और घर के पिछले हिस्से से भाग गए थे। मामले का खुलासा होने के बाद अभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button