टॉप स्टोरीज़

VIDEO : गुजरात में गरबा कार्यक्रम में पथराव के बाद एक्शन में पुलिस, पोल में बांधकर आरोपियों को पीटा, मारपीट का VIDEO आया सामने…

गुजरात 4 अक्टूबर 2022। गुजरात के खेड़ा जिले में गरबा कार्यक्र के दौरान पथराव की घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी बने युवको को मौके पर ही सजा देते हुए पोल में बांधकर उनकी बेत से पिटाई किया गया। वही पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जायज ठहराते हुए जयकारा लगाते हुए विडियों में नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/VtvGujarati/status/1577236311345287168?t=Cc3xPwTHtRx1_hCkFiyfgw&s=08

गौरतलब है कि गुजरात के खेड़ा में सोमवार की रात गरबा के दौरान कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने गरबा स्थल पर हमला कर दिया था। जिसमें सात लोग घायल हो गए, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि करीब 150 लोगों की भीड़ ने सोमवार रात उंधेला गांव में एक मंदिर परिसर में गरबा कर रहे समूह पर पथराव किया गया। पुलिस उपाधीक्षक वी. आर. बाजपेयी ने बताया कि मातर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया हैं।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। बाजपेयी ने मीडिया को बताया कि गांव के सरपंच ने एक मंदिर में गरबा का आयोजन किया था। जहां मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इसे रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद भीड़ ने पथराव भी किया। ग्राम रक्षक दल ;जीआरडी के एक जवान और एक पुलिसकर्मी सहित सात लोग इस घटना में घायल हो गए। इससे पहले खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा था कि आरिफ और जहीर नामक व्यक्ति के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा कर किया गया था।

नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में पत्थर फेंकने के बाद गिरफ्तार किए गए कुछ युवकों को एक पोल से बांध दिया गया और उन्हें बेंत से सरेराह पीटा गया। वीडियो में भीड़ को जयकारा लगाते हुए भी देखा जा सकता है। स्थानीय समाचार आउटलेट वीटीवी गुजराती न्यूज ने वीडियो को टवीटर पर साझा भी किया और कहा,10-11 विधर्मियों को उंधेला गांव में लाया गया। जहां पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक रूप से सबक सिखाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों को जनता से माफी मांगने के लिए कहा गया था। वहां क्षेत्र के प्रभारी पुलिस निरीक्षक भी मौजूद थे।

Back to top button