शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक प्रशिक्षण स्थगित हो : भीषण गरमी के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भड़का संयुक्त शिक्षक संघ…ज्ञापन सौंपकर तत्काल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर रोक लगाने की मांग

रायपुर 5 जून 2022। डाईट द्वारा सभी विकास खंड व संकुल स्तर में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 6 जून 2022 से समय सुबह 10 से 05 बजे तक किया जा रहा है। वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रहा है। दिन का तापमान 44 डिग्री से भी ऊपर हो जा रहा हैं। इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए प्रशिक्षण स्थलो में समुचित व्यवस्था का अभाव दिखता है।

शिक्षकों द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए लगातार प्रशिक्षण को स्थगित करने का मांग किया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ द्वारा संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल द्वारा डायरेक्टर एससीईआरटी रायपुर राजेश सिंह राणा एवं जिला रायगढ़ के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर मांग किया गया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रस्तावित प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाना शिक्षकों के स्वास्थ्य हित में उचित कदम होगा।

क्योंकि भीषण गर्मी में यह प्रशिक्षण कष्टप्रद, असहनीय व जानलेवा भी हो सकता है। वर्तमान के भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य में जशपुर सहित कई जिलों में इस प्रशिक्षण को स्थगित किया भी जा चुका है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशिक्षण को स्थगित किया जाना उचित होगा।

Back to top button