शिक्षक/कर्मचारी

सहायक शिक्षक फेडरेशन का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा फेडरेशन, मनीष मिश्रा बोले, “सिर्फ नाम बदला है, तेवर हमारे वही रहेंगे”

रायपुर 31 जनवरी 2023। सहायक शिक्षक फेडरेशन का नाम अब बदल गया है। सहायक शिक्षक फेडरेशन को अब छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के नाम से जाना जाएगा। पंजीयन कार्यालय में इस संगठन के नाम का पंजीकरण हो गया है।

6 फरवरी से होने वाले सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन आंदोलन का नेतृत्व इसी संगठन के बैनर तले होगा। आपको बता दें कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के नाम को बदलने को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही थी।

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कई दफा इस बात के संकेत दिए थे कि जल्दी नए नाम के साथ सहायक शिक्षकों का संगठन सामने आएगा, जो कई मुद्दों पर अपनी आवाज को सरकार के समक्ष रखेगा। वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।

दरअसल प्रमोशन की मौजूदा प्रक्रिया के बीच कई सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बन चुके हैं, जबकि आने वाले दिनों में कई सहायक शिक्षकों का उच्च शिक्षक के पद पर प्रमोशन होना है। लिहाजा नए संगठन में सभी वर्ग के शिक्षकों की एकजुटता बनाए रखने की कवायद होगी। संगठन में नाम के बदलाव के बाद अब इस फेडरेशन में सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, शिक्षक सहित शिक्षक संवर्ग सदस्य हो सकेंगे।

दरअसल सहायक शिक्षक फेडरेशन के नाम से संगठन संचालित होने से केवल सहायक शिक्षकों के नाम का बोध होता था, लिहाजा सहायक शिक्षक फेडरेशन का नाम छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन किया गया है, ताकि उसमें सभी वर्ग के शिक्षकों की समस्या को रखा जा सके और सभी शिक्षक एक ही संगठन के बैनर तले एकजुटता के साथ अपनी मांगों को बुलंद कर सके।संगठन के नाम में बदलाव पर सभी जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सभी संग़ठन के लोगो ने शुभकामनाएं दी है। शुभकामना देने वालों में बसंत कौशिक, सीडी भट्ट, कौशल अवस्थी, सिराज बक्स ,सुरजीत चौहान , रंजीत बनर्जी आदित्य गौरव साहू, पुरुषोत्तम घाङी, कृष्णा वर्मा, टिकेश्वर भोई, ईश्वर चन्द्राकर, छोटे लाल साहू ,अश्वनी कुर्रे , संकीर्तनंद ,राजकुमार यादव, शेषनाथ पांडे, राजू टंडन , दिलीप लहरे, खिलेश्वरी शांडिल्य, रिता भगत ,तरुण वैष्णव, देवराज खुटे, राजेश प्रधान ,रामनरेश अजगल्ले अभिजीत तिवारी ,हूलेश चंद्राकर बलराम यादव ,उमा पांडे ,आलोक त्रिवेदी ,राजाराम पटेल ,राजेश्वर लोनिया, निर्मल भट्टाचार्य ,अवनीश पात्र ,केसरी पैकरा , प्रदीप पटेल, छबीलाल पटेल ,नोहर चंद्रा ,उत्तम बघेल, मनभोती भोई ,शैलेश गुप्ता जलज थवाईत,रविंद्र गिरी ,इंद्रजीत शर्मा, मंजू देवांगन ,संजय यादव ,विजेंद्र चौहान ,नीलम वर्मा ,दुर्गा वर्मा, बुधनी अजय,राजेंद्र नवरंग, मिलन साहू ,बीपी मेश्राम, एलन साहू शामिल है।

इस मुद्दे पर फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि

“संगठन के नाम बदलने के पीछे सभी वर्गों के शिक्षकों को एकजुट करने की कोशिश है। हम अपनी मांगों को सभी शिक्षकों से जोड़ कर तैयार कर रहे हैं। हालांकि हम अपने शिक्षक साथियों को यह जरूर आश्वस्त करना चाहेंगे कि सिर्फ नाम बदला है हमारे तेवर और हमारे आंदोलन की रूपरेखा पूर्व की भांति ही ठीक ही रहेगी”

Back to top button