Businessकृषि

ट्रक भर-भर के मुनाफा कमाना चाहते है तो गर्मियों में करे मिर्च की खेती,देखे

ट्रक भर-भर के मुनाफा कमाना चाहते है तो गर्मियों में करे मिर्च की खेती

ट्रक भर-भर के मुनाफा कमाना चाहते है तो गर्मियों में करे मिर्च की खेती,देखे किसान भयकृषी के साथ-साथ ऐसा कुछ बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए है सबसे शानदार मौका गर्मियों में करे मिर्च की खेती जिसकी ख़ास किस्म आपको लखपति बना कर छोड़ेगी तो बने रहिये अंत तक-

ट्रक भर-भर के मुनाफा कमाना चाहते है तो गर्मियों में करे मिर्च की खेती,देखे

Read Also: Apache की लाइफ में हलचल मचा देगी Bajaj की सॉलिड बाइक,देखे लुक और फीचर्स

Chili Farming करने का तरीका

मिर्च की सदाबहार पूसा किस्म छह से आठ सेंटीमीटर लंबी होती है और यह किस्म एक गुच्छे में लगभग 12 से 14 मिर्च पैदा करती है और इस किस्म की मिर्च रोपाई के बाद 60 से 70 ही रह जाती है मिर्च। बनाया। यह एक दिन में तैयार हो जाती है और इस किस्म की मिर्च की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बारह महीने लगने वाली किस्म है. ऐसे में अगर आप मिर्च उगाते हैं तो भारी मुनाफा कमा सकते हैं!

ट्रक भर-भर के मुनाफा कमाना चाहते है तो गर्मियों में करे मिर्च की खेती,देखे

Chili Farming की किस्मे

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि मिर्च की प्रमुख किस्में पूसा सदाबहार, ज्वाला, अर्का लोहित, अर्का सफल, अर्का श्वेता, अर्का हरिता, मथानिया, पंत सी-1, पंत सी-2 हैं. , जी-3, जी-5, हंगेरियन वैक्स (पीली), जवाहर 218, आरसीएच-1 और एलसीए-206 मिर्च की अच्छी पैदावार देने में सक्षम हैं।

ट्रक भर-भर के मुनाफा कमाना चाहते है तो गर्मियों में करे मिर्च की खेती,देखे

Chili Farming की उपज

अर्का लोहित और अर्का हरिता अधिक उपज देने वाली संकर किस्में हैं. इस किस्म की उपज क्षमता 75-80 क्विंटल प्रति एकड़ बताई जाती है और इस मिर्च की खासियत यह है कि यह बहुत तीखी होती है. इस मिर्च की उपज क्षमता 80-100 क्विंटल प्रति एकड़ है.

Back to top button