हेडलाइन

मुख्यमंत्री से टीचर्स एसोसिएशन ने मुलाकात कर दी बधाई, शिक्षकों के मुद्दों से कराया अवगत, धरमलाल कौशिक व ओपी चौधरी को भी दी बधाई

रायपुर 12 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय , विधायक श्री धरम लाल कौशिक व श्री ओपी चौधरी को बुके भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,विधायक धरम लाल कौशिक व ओपी चौधरी से शिक्षकों की मांग पूर्व सेवा अवधि की गणना, 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, रिक्त पदों पर पदोन्नति, केंद्र सरकार द्वारा देय तिथि से मंहगाई भत्ता देने, पदोन्नत शिक्षकों को संशोधित शाला में स्थायी पदस्थापना देने की मांग से अवगत कराया।

टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि शिक्षकों व कर्मचारियों को वर्तमान सरकार से बहुत अपेक्षाएं व उम्मीद है, आगे उनके नेतृत्व में बेहतर होगा।

भाजपा शासन काल मे ही संविलियन हुआ पर 2018 से वरिष्ठता का लाभ न मिलने से पेंशन व क्रमोन्नति जैसे लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।

पदोन्नति के पद होने के बावजूद अब भी बड़े संख्या में पद रिक्त है, रिक्त पद पर पदोन्नति व क्रमोन्नति से शिक्षकों को सेवा संतोष मिलेगा।

मंहगाई भत्ता का लाभ देय तिथि से नही मिलने से कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है, उम्मीद किया जा रहा है लंबित भत्ता भी शीघ्र जारी किया जाएगा।

हमे उम्मीद है कि नई सरकार कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों का ध्यान रखेगी।

मुलाकत करने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय पदाधिकारी आयुष पिल्ले, योगेश सिंह ठाकुर, गंगेश्वर सिंह उइके, प्यारेलाल साहू, जितेंद्र मिश्रा, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, शक्ति जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह बनाफर, जांजगीर जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, जिला पदाधिकारी नवधा चंद्रा, सक्ती जिला पदाधिकारी, केशव पटेल, भागीरथी चंद्रा, हरिशंकर बेहरा, बम्हनीडीह ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष लोचन चंद्रा, धरसींवा ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र सान सुल्तान, बम्हनीडीह ब्लॉक पदाधिकारी उत्त्तम साहू, खीरेंद्र यादव, शामिल थे।

Back to top button