क्राइम

CG मर्डर खुलासा -DIAL 112 के चालक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी पिता-पुत्र ने दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर…….

सरगुजा 27 नवंबर 2021- अंबिकापुर में डायल 112 के चालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर सुलझाने में सफलता हासिल की है। आपसी विवाद के कारण पिता-पुत्र ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि अंबिकापुर के पुलिस चौकी मणिपुर स्थित सुंदरपुर जंगलपारा मार्ग पर 26 नवंबर की सुबह एक युवक की लहुलूहान लाश सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी थी। घटना की जानकारी के बाद मामले की तफ्तीश के लिए पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान डायल 112 के चालक सोनूलाल यादव पिता कुजबिहारी यादव के रूप में की थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने डॉग स्कवायड सहित एफएसएल की टीम की मदद ली गयी थी। वही पुलिस की विवेचना में पता चला कि घटना से एक दिन पहले मृतक सोनू लाल अपने साथी रमेश नेहरा के साथ बाइक में बैठकर सुन्दरपुर जंगलपारा गया था। जहां वे दोनों चौधरी राम के घर के सामने आपस में बात कर रहे थे, इस दौरान चौधरी राम अपने घर से निकलकर उनको वहां से कहीं और जाने की बात कहने लगा। इस बात को लेकर मृतक सोनूलाल और चौधरी राम के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर जहां सोनूलाल का साथी मौके से फरार हो गया, वही चौधरी राम का बेटा शिवभजन ने टंगिया से सोनू लाल पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में जहां सोनू लाल की मौके पर ही मौत हो गयी, वही आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए लाश को सड़क किनारे ठिकाने लगा दिया था। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद चौधरी राम और उसके बेटे शिवभजन को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उन्होने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Back to top button