बिग ब्रेकिंग

NW न्यूज़ की खबर का असर: जुड़वां भाइयों की मौत की जांच के आदेश……एडिशनल एसपी की अगुवाई में होगी जांच…..अद्भुत जुड़वां भाइयों का आखिरी VIDEO हुआ था वायरल….पिता और पुलिस पर लगाये थे आरोप…

सुनील साहू@nw न्यूज़ बलौदाबाजार

बलौदाबाजार 7 नवंबर 2021। nw न्यूज़ की खबर पर बड़ा असर हुआ है। बलौदाबाजार के अनूठे जुड़वां बच्चे की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। एडिशनल एसपी की अगुवाई में बनी टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी। अद्भुत जुड़वां बच्चे की मौत के पहले का आखिरी वीडियो आज ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें जुड़वां शिवनाथ और शिवराम ने पिता पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़े-CG: VIDEO- मौत के पहले जुड़वां भाइयों ने बनाया था VIDEO…. पिता और पुलिस पर लगाये थे आरोप….वीडियो सामने आने के बाद मौत को लेकर शक गहराया

साथ ही लवन पुलिस चौकी पर भी शिकायत के बाबजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने में बाद हड़कंप मच गया।

nw न्यूज़ ने आज सुबह ही जुड़वां शिवनाथ और शिवराम के आखिरी VIDEO की इस खबर को प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद बलौदाबाजार एसपी आइके एलेसेला ने इस मामले में जांच के आदेश दिए। SP ने कहा कि

“आज ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे पिता पर आरोप थे साथ ही पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही गयी थी, पुलिस पर आरोप के संदर्भ में स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि चौकी में इस मामले को लेकर कोई भी शिकायत नहीं की गई है, बिना शिकायत के कार्रवाई सम्भव नहीं है, जहां तक परिवार पर आरोप का सवाल है, तो इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी एडिशनल एसपी की निगरानी में बनाई गई है, जो इससे हर पहलू पर जांच करेगी”

जुड़वाँ भाइयो की संदेहास्पद मौत के 31 अक्टूबर को हुई थी। बलौदाबाजार में खैन्दा गांव में अदभुत जुडवा भाइयो की मौत पर शुरू से ही संदेह था, बाबजूद बिना पोस्टमार्टम के ही पुलिस के मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिवार का कहना था कि दोनों की मौत सर्दी खांसी से हुई है, जबकि कुछ लोगों ने इसे आत्महत्या कहा था। सवालों के बाबजूद बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत के करीब 7 दिन बाद मौत के पहले बनाया गया वीडियो आज वायरल हुआ था। बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार पर एसपी आइके एलेसेला ने कहा कि

“मौत नेचुरल हुई थी और परिजनों और पार्षदों ने भी किसी तरह का संदेह नहीं जताया था, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, लेकिन अब वीडियो आया है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी”

Back to top button