बिग ब्रेकिंग

शिक्षा विभाग के बजट पर बैठक शुरू…. मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री, चीफ सिकरेट्री, शिक्षा सचिव व वित्त सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद…

रायपुर, 11 जनवरी 2022। शिक्षा विभाग के बजट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित शीर्ष अधिकारियों की बैठक शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में ये बैठक चल रही है। बैठक में मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के विभागों स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के बजट को लेकर विभाग की तरफ से प्रस्ताव रख रहे हैं।

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव  डी.डी. सिंह, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव  हिमशिखर गुप्ता, संचालक वित्त  शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि इस बार के बजट को लेकर शिक्षक काफी आशान्वित हैं। खासकर सहायक शिक्षकों को आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से जो आश्वासन मिला है, उसे लेकर क्या कुछ सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है। उसका भी खाका आज मुख्यमंत्री के सामने रखा जायेगा। हालांकि ये तय है कि पिछली बार की तुलना में इस बार शिक्षा विभाग का बजट काफी ज्यादा होने वाला है।

 

Back to top button