Automobile

New Maruti Swift के रॉयल लुक से मंद हुआ WagonR का मार्केट,देखे क़्वालिटी

New Maruti Swift के रॉयल लुक से मंद हुआ WagonR का मार्केट

New Maruti Swift के रॉयल लुक से मंद हुआ WagonR का मार्केट,देखे क़्वालिटी अपडेटेड फीचर्स और धसू लुक का इतना बढ़ा क्रेज की WagonR को हजारो की संख्या में होना पड़ा लुप्त तो आइये आज हम आपको बताते है नयी स्विफ्ट के बारे में तो बने रहिये अंत तक-

New Maruti Swift के रॉयल लुक से मंद हुआ WagonR का मार्केट,देखे क़्वालिटी

Read Also: 57% के भारी Discount के साथ Samsung के फुरफुरे फ़ोन को बनाये अपना,जाने डिटेल

New Maruti Swift बनी नम्बर वन

इस तरह से स्विफ्ट बिक्री के मामले में वैगनआर को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन हासिल करने में कामयाब रही। मारुति सुजुकी का नया स्विफ्ट मॉडल हाल ही में लॉन्च हुआ है। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस नई कार के इंजन और फीचर्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

New Maruti Swift के रॉयल लुक से मंद हुआ WagonR का मार्केट,देखे क़्वालिटी

New Maruti Swift इंजन क़्वालिटी

New Maruti Swift के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें नया 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया है। इसकी क्षमता 82 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की बताई जा रही है। जिसकी बदौलत मैनुअल वेरिएंट में इसकी रेंज 24.8 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 25.75 किमी प्रति लीटर है।

New Maruti Swift के रॉयल लुक से मंद हुआ WagonR का मार्केट,देखे क़्वालिटी

New Maruti Swift के एडवांस फीचर्स

New Maruti Swift के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और कॉर्डलेस फोन जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें आपको रियर पार्किंग सेंसर, स्टैंडर्ड 6-एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

New Maruti Swift के रॉयल लुक से मंद हुआ WagonR का मार्केट,देखे क़्वालिटी

New Maruti Swift की कीमत

New Maruti Swift की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.64 लाख रुपये तक जाती है।

Back to top button