हेडलाइन

ट्रांसफर को लेकर राज्य सरकार ने गठित की कमेटी….तबादले पर 15 दिनों के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे कर्मचारी, कमेटी में….

रायपुर 9 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ में तबादले की प्रक्रिया जारी है। स्थानांतरण प्रकरण के परीक्षण और सुनवाई के लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। प्रमुख सचिव मनोज पिगुवा की अध्यक्षता में राज्य सरकार ने कमेटी बनाई है। इस कमेटी में अलरमंगई डी और GAD सचिव सदस्य होंगे।

दरअसल दरअसल अभी ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है। यूं तो ट्रांसफर की प्रक्रिया में सावधानी बढ़ती जाती है। लेकिन कुछ प्रकरणों में कर्मचारी हाईकोर्ट चले जाते हैं ।लिहाजा राज्य सरकार ने ट्रांसफर के प्रकरणों की सुनवाई और परीक्षण करने के लिए इस कमेटी का गठन किया है। वैसे कर्मचारी जो यह मानते हैं कि ट्रांसफर प्रक्रिया में ठीक ढंग से नियमों का पालन नहीं किया गया है, वह इस कमेटी के समक्ष 15 दिन के भीतर अपना अभ्यावेदन जमा कर सकते हैं जिस पर कमेटी विचार करेगी।

Back to top button