हेडलाइन

CG :हसदेव में पेंड़ो की कटाई और क्रास फायरिंग में 6 माह के बच्चे की मौत पर नक्सलियों ने जारी किया पे्रस नोट, बस्तर और सरगुजा बंद का किया आव्हान.

रायपुर 21 जनवरी2024। 20 दिन पहले एक जनवरी को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना इलाके के मुडवेंदी गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेंड़ में हुए 6 माह के बच्चे की मौत औ हसदेव में हो रही पेंड़ों की कटाई के विरोध मे नक्सलियों ने 23 जनवरी को सरगुजा और बस्तर संभाग बंद का आव्हन किया है। उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट जारी कर बंद का समर्थन करने के लिए अपील की है।

प्रेसनोट के जरिये 6 माह के मासूम बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही हसदेव कोयला खदान परियोजना को तुरंत निरस्त करने की बात भी कही है। इसके अलावा आदिवासी इलाकों से सुरक्षा बल के जवानों को तुरंत वापस बुलाने की मांग भी नक्सलियों ने की है। प्रेसनोट के जरिये सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलवामा की तरह लोकसभा चुनाव के लिए राम मंदिर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Back to top button