हेडलाइन

PSC VACANCY : डिप्टी कलेक्टर के 15, नायब तहसीलदार के 70 व वित्त सेवा के 24 पद सहित 16 अलग-अलग पदों पर भर्तियां.. PSC ने जारी की 189 पदों पर वैकेंसी..

रायपुर 26 नवंबर 2022। राज्य लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। 189 पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदार के 70 पद हैं। डिप्टी कलेक्टर के 15, वित्त सेवा के 24, जेल अधीक्षक के 16 पद शामिल हैं।

पीएससी के लिए आनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक स्वीकार किये जायेंगे। इस बार कुल 16 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गयी है। डीएसपी के पोस्ट नहीं हैं, लेकिन डिप्टी कलेक्टर के 15 पद हैं, जो पिछली बार की तुलना में ज्यादा है। वहीं वित्त सेवा अधिकारी के 4, खाद्य अदिकारी के 2, जिला आबकारी अधिकारी के 2, महिला बाल विकास सहायक संचालक के 1, राज्य संपरीक्षा सहायक संचालक के 5, जिला पंजीयक के 1, राज्य कर सहायक आयुक्त के 7, अधीक्षक जिला जेल के 3, रोजगार अधिकारी के 1, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 9, लेखा सेवा अधिकारी के 26, नायब तहसीलदार के 70 आबकारी उप निरीक्षक के 11, सहकारी निरीक्षक सहकारिता के 16 और सहायक जेल अधीक्षक के 16 पद हैं।

आयु सीमा में ये है छूट

ये हैं परीक्षा केंद- प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में होगी।

Back to top button