टॉप स्टोरीज़

बीबी के सामने युवक ने साली से कर ली शादी….. राज़ खुला तो अफसरों ने भी पकड़ लिया अपना सर….जानिये पूरा मामला

महाराजगंज 19 अक्टूबर 2021। वाकई में यूपी गजब है!….पैसे के चक्कर में एक युवक ने शादी का ऐसा खेल खेला कि सुनकर अफसर भी हक्के-बक्के रह गये। शादीशुदा एक शख्स ने सामूहिक विवाह में अपनी साली से ही शादी रचा ली। कमाल की बात ये रही कि इस शादी में उसकी पत्नी खुद परिजन के तौर पर शामिल रही। मामला महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी गांव का है। शादी शुदा व्यक्ति द्वारा अपनी साली के साथ विवाह करने का मामला चर्चा में आते ही हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि इस शादीशुदा शख्स के बच्चे भी हैं। लेकिन इसके बाद भी सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण करा लिया और साली से शादी भी रचा ली। शादी समारोह में मिले उपहार को भी उठा लाया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अभी इस जोड़े में से किसी के खाते में धनराशि को नहीं भेजा गया है। शिकायत मिलते ही इसे होल्ड कर जांच बिठा दी गई है।

मामले को लेकर विभागीय बेचैनी बढ़ गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शादी में प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च होते हैं और वधू को 35 हजार रुपये के चेक मिलते हैं। महराजगंज में बीते 13 अक्तूबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण के बाद इसका सत्यापन कराया जाता है कि जोड़ा पात्र है या नहीं? इसके बाद हुए इस खुलासे से विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बैचेन हैं।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक शादी पर 51 हजार खर्च किए जाते हैं। 35 हजार रुपए लड़की के खाते में भेजे जाते हैं। 10 हजार रुपए से पायल, बिछिया, कपड़ा, बर्तन, बक्सा और श्रृंगारदान के लिए दिए जाते हैं। इसके अलावा छह हजार रुपए आयोजन पर खर्च होते हैं।

Back to top button