टॉप स्टोरीज़

फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हालात…. देश में मुंबई-दिल्ली के हालात बुरे… दिल्ली में एक ही दिन में 2716 नये मरीज…. 51 प्रतिशत बढ़े संक्रमित

नयी दिल्ली 1 जनवरी 2022। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। नए साल के पहले दिन शनिवार को कोरोना मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले 2700 के पार पहुंच गए। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID19) संक्रमण के 2,716 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते दिन (शुक्रवार) आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत ज़्यादा है। गत 21 मई के बाद से मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 3.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 765 मरीज ठीक हुए जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में हुए 74,622 (64,623 RT-PCR टेस्ट और 9999 एंटीजन टेस्ट) लोगों का टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अबतक कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,27,99,557 पर पहुंच गया है।

Back to top button