टेक्नोलॉजी बिज़नेस

बेहद सस्ते में मिल रहा Samsung का 108MP कैमरा वाला ये 5G स्मार्टफोन,…खरीदने का है शानदार मौका…

नई दिल्ली 31 अगस्त 2022 : अगर आप फ़ोन लेने का सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. सैमसंग (Samsung) अपनी गैलेक्सी M सीरीज के सुपरहिट स्मार्टफोन Galaxy M53 5G पर जबर्दस्त ऑफर दे रहा है। आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट से 2500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

यह फोन दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 26,499 रुपये है। इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ कई दमदार फीचर मिलेंगे। फोन के साथ कंपनी चार्जर नहीं दे रही। आपको अलग से 1299 रुपये का चार्जर खरीदना होगा। खास बात है कि सैमसंग फोन के साथ ऑफर में 1299 रुपये का चार्जर 299 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है।

सैमसंग के इस फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दे रही है।

इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट OneUI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी 2.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Back to top button