टेक्नोलॉजी बिज़नेस

Bank Holidays: सितंबर महीने में बैंक के कामों के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, 13 दिन रहेंगे बैंक बंद…

नई दिल्ली 31 अगस्त 2022 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सितंबर की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। बैंक की लिस्ट के मुताबिक इस बार सितंबर में कुल 13 दिनों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इन 13 दिनों तक बैंक बंद रहेगा। इन छुट्टियों के दौरान बैंक से संबंधित सभी काम डिजिटल और ऑनलाइन तरीके से किए जा सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, सितंबर महीने में देशभर के बैंक कुल आठ दिन बंद रहेंगे। ये 8 छुट्टियां दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवारों की छुट्टियों के अलावा हैं। अगल इनमें सप्ताहांत की छुट्टियां भी मिला दी जाएं, तो कुल छुट्टियां 13 हो जाती हैं। सभी बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं, कुछ बैंकों में क्षेत्रीय त्योहारों पर भी छुट्टी रहती है। बैंक से संबंधित कार्य की योजना बनाते समय, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने- अपने राज्यों में छुट्टी की तारीख चेक कर लें।

आरबीआई लिस्ट में सितंबर के Bank Holiday

तारीखकारण 
1 स‍ितंबरगणेश चतुर्थी-दूसरा दिन (पणजी)
6 स‍ितंबरकर्मा पूजा (रांची-झारखंड)
7-8 स‍ितंबरओणम (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
9 स‍ितंबरइंद्रजाता (गंगटोक)
10 स‍ितंबरश्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची) (दूसरा शनिवार)
21 स‍ितंबरश्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
26 स‍ितंबरनवरात्र‍ि स्‍थापना (जयपुर-इंफाल)

सितंबर में पड़ने वालीं साप्ताहिक छुट्टियां

तारीखकारण
4 स‍ितंबर रव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 स‍ितंबररव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 स‍ितंबररव‍िवार अवकाश
24 स‍ितंबरचौथा शन‍िवार
25 स‍ितंबररव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)

Back to top button