बिग ब्रेकिंग

ये महिला बनी ट्विटर की CEO.. एलन मस्क ने किया ऐलान.. पढ़िए इनके बारे में..

नई दिल्ली 13 मई 2023 दुनिया के दिग्गज अरबपतियों में शामिल एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की नई सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर की कमान एक महिला के हाथों में होगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर (Twitter) की नई सीईओ होंगी।

एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) का स्वागत करने के लिए वह उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि लिंडा (Linda Yaccarino) प्लेटफार्म के बिजनस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी। वहीं मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कामकाज संभालेंगे। मस्क के मुताबिक, नई सीईओ अगले 6 हफ्तों में काम शुरू कर देंगी। मस्क के मुताबिक, उनकी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ, प्रोडक्ट की देखरेख करने वाले, सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर के रूप में होगी।


मस्‍क ने बीते साल अक्‍टूबर में टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के सीईओ के तौर पर पदभार संभालने के बाद दिसंबर में कहा था कि जैसे ही कोई नया शख्‍स मिल जाता है, वह सीईओ का पद जल्‍द छोड़ देंगे। वे इसके बाद ट्विटर की सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम चलाएंगे। मस्क के मुताबिक, नई सीईओ अगले 6 हफ्तों में काम शुरू कर देंगी।

मस्क के मुताबिक, उनकी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ, प्रोडक्ट की देखरेख करने वाले, सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर के रूप में होगी। उन्होंने बताया कि लिंडा (Linda Yaccarino) प्लेटफार्म के बिजनस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी। वहीं मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कामकाज संभालेंगे।

लिंडा याकारिनो कौन हैं?
 

बता दें कि लिंडा (Linda Yaccarino) एनबीसी यूनिवर्सल (NBCUniversal) में एडवर्टाइजमेंट हेड हैं। मस्क पहले ही यह बात कह चुके थे कि नया सीईओ मिलने के बाद वे पद छोड़ देंगे। लिंडा की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ हैं। वह अभी ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरपर्सन के तौर पर कार्यरत हैं। इससे पहले, उन्होंने कंपनी के केबल इंटरटेनमेंट और डिजिटल विज्ञापन सेल्स विभाग में वर्किंग थीं।

लिंडा ने टर्नर में 19 साल तक काम किया था। वहां वह कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट/सीओओ एडवरटाइजिंग सेल्स, मार्केटिंग और अधिग्रहण थीं। वह पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा थी। यहां इन्होंने लिबरल आर्ट्स और कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की थी। याकारिनो साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल में है। वे कंपनी में ग्लोबल एडवर्टाइजमेंट एंड पार्टनरशिप हेड हैं।

Back to top button