बिग ब्रेकिंग

हुक्का बारों पर देर रात पुलिस का छापा….मरीन ड्राइव व VIP रोड में कई बारों पर हुई कार्रवाई, CM के निर्देश के कुछ देर बाद ही एक्शन में राजधानी पुलिस

रायपुर 23 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नशे के अड्डों पर नकेल कसनी शुरू हो गयी है। कल SP कांफ्रेंस में मिली कड़ी नसीहत के कुछ घंटे बाद ही राजधानी पुलिस ने कई हुक्का बारों पर छापेमारी की।

राजधानी की तेलीबांधा पुलिस ने मरीन ड्राइव और VIP रोड के हुक्का बारों पर कार्रवाई की। मरीन ड्राइव स्थित “हाफ एंड हाफ कैफे” और “व्हाइट अर्थ” के अलावा वीआईपी रोड स्थित मिनिस्ट्री कैफे और स्काई लांच में पुलिस टीम पहुंची।

राजधानी पुलिस ने देर रात तक रायपुर के कई अन्य हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई की। सभी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Back to top button