बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

Tyre Killer Breakers: जानिये क्या है टायर किलर, जो रायपुर में रोक देगा रोड एक्सीडेंट, तीन सड़कों पर शुरू हुआ ट्रायल

रायपुर 13 जनवरी 2024। रांग साइड पर गाड़ी चलाई, तो आपकी गाड़ी की टायर ब्लास्ट होना तय है। वाहन चालकों को समझा-समझा कर और चालान काट-काटकर परेशान हो चुकी रायपुर पुलिस अब रांग साइड की ड्राइविंग करने वालों को मजा चखाने की तैयारी है। रायपुर की तीन सड़कों को ट्रायल के तौर पर चुना गया है, जहां सबसे सबसे ज्यादा रांग साइड पर ड्राइविंग करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब उन सड़कों पर टायर किलर ब्रेकर (Tyre Killer Breakers) लगाया गया है।

नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने शहर की तीन प्रमुख सड़कों रिंग रोड एक, फाफाडीह एक्सप्रेस-वे और गौरव पथ पर पुराना पुलिस मुख्यालय के पास टायर किलर ब्रेकर (Tyre Killer Breakers) लगाया है।  जिससे रांग साइड चलने वाले वाहनों का टायर पंक्चर हो जाएगा। देश के कई बड़े शहरों में रांग साइड वाहन चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए टायर किलर ब्रेकर लगाए गए हैं। रांग साइड गाड़ी चलाने पर टायर पंक्चर होने के साथ फट भी सकता है।

वाहन चालक अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं, रांग साइड चलेंगे तो टायर किलर ब्रेकर गाड़ी का टायर पंक्चर कर देगा। टायर किलर ब्रेकर जीई रोड पर अवंति विहार की तरफ जाने वाले चौक और तेलीबांधा थाने के पास भी लगाया जाएगा। अन्य स्थानों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। प्रयोग सफल होने पर अन्य स्थानों पर भी लगाया जाएगा।

जानिये क्या होता है टायर किलर

स्पीड ब्रेकर जैसा होता है। इसमें तेज धार वाले कांटेदार स्प्रिंग इस तरह फिट रहते हैं कि जो गाड़ी सही डायरेक्शन में इसे क्रास करेगा उसके टायर सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि कांटेदार स्प्रिंग झुके रहते हैं, लेकिन जब गाड़ी गलत साइड से इसे क्रास करती है तो उठे हुए कांटेदार स्प्रिंग से टायर पंक्चर या खराब हो सकता है। टायर इसमें फंस भी जाता है। एक टायर किलर ब्रेकर की कीमत दो से तीन लाख रुपये होती है। रिंग रोड नंबर एक पर काके दी हट्टी के बाजू में, एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड और गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर ब्रेकर लगाया जा चुका है।

Back to top button