हेडलाइन

किसानों ने लंबी लाइन से बचने के लिए, जूते चप्पल को ही कतार में लगा दिया..

गुजरात 30 सितम्बर 2023|गुजरात के यूरिया को लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूरिया खाद पाने के लिए किसान को कई दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ रहा है. यूरिया को लेकर किसानों को जो परेशानी हो रही है उसका एक वीडियो वायरल हुआ है. यह तस्वीर कच्छ जिले के रापर तहसील की है. तस्वीर उस वक्त ली गई है जब किसान यहां पर उर्रवरक लेने के लिए किसान वितरण केंद्रों पर पहुंचे. यहां पर खाद वितरण की प्रकिया कुछ दिनों के अंतराल के बाद एक साथ खरीद की प्रक्रिया हुई, इसके कारण भारी संख्या में किसान खाद लेने के लिए किसान वितरण केंद्र में पहुंचे थे. संख्या अधिक होने के कारण भीड़ अधिक हो गई और लाइन लंबी हो गई. 

यहां पर धूप बहुत तेज थी औऱ भीड़ भी अधिक थी तो लाइन लंबी हो गई. किसानों ने इस समस्या का समाधान  निकाला और कड़ी धूप में लाइन में खड़े होने के बजाय अपने जूते चप्पल को ही कतार में लगा दिया. इसका वीडियो देखते देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया. कच्छ के एक किसान ने बताया कि इस समय रापर तालुका के तीन किसान केद्रों पर उर्रवरक का वितरण का कार्य चल रहा है. इसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों का यह भी मानना है कि अगर राज्य सरकार के कृषि विभाग की तरफ से उर्रवरक की डिस्पैट प्रक्रिया में तेजी लाया जाए को किसानों को लबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और उन्हें आसानी से खाद उपलब्ध हो जाएगा. 

Back to top button