टॉप स्टोरीज़

Today Gold-Silver Price: सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर,जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड

सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर

Today Gold-Silver Price: सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर,जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड दुनियाभर में सोने और चांदी की डिमांड बहुत बढ़ रही है इसी के चलते सोने के कीमतों में भरी तेजी आने की सम्भावना जताई जा रही है आइये आज हम आपको बताते है आज के सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट तो बने रहिये अंत तक-

Today Gold-Silver Price: सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर,जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड

पिछले हफ्ते से लगातार बढ़े सोने के भाव जाने लेटेस्ट

पिछले सत्र में 2,417.59 डॉलर की ऊंचाई तक चढ़ने के बाद सोमवार को सोना फिसल गया, जो 12 अप्रैल को 2,431.29 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई से ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, हाजिर चांदी (Spot silver) 2.3% गिरकर 27.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. मंगलवार को सोने की कीमत (Gold Futures) 913 रुपये घटकर 71,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स पर, जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत (Gold prices) 913 रुपये या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 20,427 लॉट का कारोबार

Today Gold-Silver Price: सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर,जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड

जाने सोने की कीमतों में गिरावट की वजह

सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेत और उच्च स्तर पर मुनाफावसूली को बताया है. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 1.78 प्रतिशत बढ़कर 2,370.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Today Gold-Silver Price: सोना खरीददारों के लिए राहत की खबर,जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड

जाने आज के चांदी के दाम

23 अप्रैल, मंगलवार को चांदी की कीमत 1,777 रुपये गिरकर 81,730 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 21,367 लॉट के कारोबार में 1,777 रुपये या 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी (Silver futures)3.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.07 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी!

Back to top button