टॉप स्टोरीज़

कोयला संकट- कोयला मंत्री करेंगे एशिया की सबसे बड़े गेवरा माईंस का दौरा, अफसरो से लेंगे कोल प्रोडक्शन……..

कोरबा 12 अक्टूबर 2021 – देश में व्याप्त कोयला संकट और पॉवर प्लांटों में गिनती के दिनों के बचे कोल स्टॉक के बीच कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी कल बुधवार को कोरबा पहुंच रहे है। एशिया की सबसे बड़ी गेवरा माईंस का दौरा करने के बाद प्रहलाद जोशी रांची के लिए रवाना होगे।

 

भारत सरकार से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी बुधवार की सुबह 9 बजें दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होंगे और सुबह 11 बजें बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेगें। यहां से सुबह 11ः15 बजें हेलिकाप्टर से कोरबा के गेवरा हेलीपेड पहुंचेगें। सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर 2 बजें तक एशिया की सबसे बड़ी गेवरा माईस सहित कुसमुंडा और दीपका परियोजना का विजिट कर एसईसीएल के अफसरों से मीटिंग कर कोयला उत्पादन और डिस्पैंच की रिव्यू मीटिंग करेगें। इसके बाद दोपहर ढाई बजें कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी गेवरा हेलीपेड से वापस बिलासपुर और फिर विशेष विमान से बिलासपुर से रांची के लिए रवाना होगे। रांची में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद दूसरे दिन 14 अक्टूबर को अशोका माईंस का दौरा करेंगे। हम आपको बता दे कि कोयला संकट के कारण देश के अधिकांश थर्मल पावर प्लांटों में बिजली उत्पादन में बड़ी समस्या आ रही है, और देश के कई हिस्सों में पॉवर कट की स्थिति बनती नजर आ रही है।

 

Back to top button