ब्यूरोक्रेट्स

UPSC CRACK TIPS : UPSC की तैयारी के 5 आसान टिप्स, IAS अवनीश शरण ने बताये कैसे करे परीक्षा की तैयारी

रायपुर 21 अगस्त 2022। आज अधिकांश युवा देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएसपी में भाग लेकर एसपी-कलेक्टर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन सफलता कुछ के ही हाथ लगती हैं। कठिन परिश्रम लेकिन सही प्लानिंग नही होने के कारण अक्सर परीक्षार्थी कामयाबी से दूर रह जाते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने एक बार फिर ट्वीट कर परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए टिप्स दिये हैं।

आईएएस अवनीश शरण की माने तो यूपीएससी की तैयारी के लिए अच्छी प्लानिंग की जरूरत पड़ती है। उन्होने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी को 5 प्वाईंट को विशेष तौर पर ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए…..

आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट कर बतया हैं कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और न्यूप पेपर….

.केवल एक हिंदी-अंग्रेजी राष्ट्रीय स्तर का पढ़ें।
.एडिटोरियल पेज पर फोकस करें।
.अधिकतम एक.दो घंटे पढ़ें।
.पेपर से नोट्स बनाने की आदत ना डालें।
.कोई एक मासिक पत्रिका {क्रॉनिकल/दर्पण} के साथ योजना,कुरुक्षेत्र, फ्रंटलाइन पढ़ें।

गौरतलब हैं कि आईएएस अफसर अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। उन्होंने साल 2009 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। ट्विटर पर वो युवाओं को मोटिवेट करने के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं।

Back to top button