शिक्षक/कर्मचारी

VIDEO- सहायक शिक्षकों को प्रदर्शन में आने से रोकने के लिए प्रशासन का गजब का इंतजाम, चेक प्वाइंट पर ABEO, संकुल समन्वयक सहित अधिकारी तैनात, शिक्षकों की करेंगे पहचान

बलौदा बाजार 3 जनवरी 2022। वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक कल राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। सहायक शिक्षक फेडरेशन की अगुवाई में प्रदेश भर के हजारों सहायक शिक्षक रायपुर में जुट रहे हैं। जहां बुढ़ापारा धरना स्थल पर सभा के बाद सभी सहायक शिक्षक विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे। एक तरफ जहां सहायक शिक्षकों ने विधानसभा घेराव की पूरी तैयारी की है, तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी आने से रोकने के लिए प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है।

बलौदाबाजार में ABEO, संकुल समन्वयक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी चेकप्वाइंट पर लगाई गई है। संकुल समन्वयक, और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहायक शिक्षकों की चेक प्वाइंट पर ही पहचान करेंगे और उन्हें जिले की सीमा पर ही रोक लेंगे। संकुल समन्वयकों और एबीईओ के साथ तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और समन्वयकों की भी ड्यूटी लगी है, वही बीआरसीसी भी कई चेकप्वाइंट पर तैनात किए गए हैं।

दरअसल सहायक शिक्षकों ने प्रत्येक जिलों से सहायक शिक्षकों को राजधानी रायपुर के लिए बुलाया है। दावा यह किया जा रहा है तकरीबन 10 से 15000 की संख्या में सहायक शिक्षक रायपुर पहुंचेंगे। लिहाजा प्रशासन ने तमाम सहायक शिक्षकों को राजधानी रायपुर से दूर ही रोकने का प्रबंध कर लिया है। इसके अलावा राजधानी के आसपास के एंट्री पॉइंट पर भी चेक पॉइंट लगाए गए हैं, जहां सहायक शिक्षकों को रोका जाएगा।

इधर सहायक शिक्षकों को रोकने की प्रशासनिक तैयारी ने फेडरेशन को और भी चौकन्ना कर दिया है। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि प्रशासन कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन सहायक शिक्षक अपना विधानसभा घेराव कार्यक्रम जरूर पूरा करेंगे।

Back to top button