शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

CM विष्णुदेव साय व मंत्री ओपी चौधरी से संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला, शिक्षकों की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंप, पूरा करने का किया अनुरोध

रायगढ़ 28 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी के प्रथम रायगढ़ आगमन पर सर्किट हाउस रायगढ़ में एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत छत्तीसगढ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी जी को उनके निज निवास बेनिकुंज रायगढ़ में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल की अगुवाई में संघ के सैकड़ो पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने सौजन्य भेट कर प्रचंड जीत एवं कैबिनेट मंत्री बनने पर फूलमाला, बुके, श्रीफल एवं साल से सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी। इसी तरह रायगढ़ के चार बार के पूर्व लोकप्रिय सांसद माननीय मुख्यमंत्री विष्णूदेव साय जी को मुख्यमंत्री बनने पर बुके भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया।


इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते हुए अवगत कराया, जिसमें पदोन्नत शिक्षकों की पदस्थापना एवं लंबित वेतन भुगतान, प्रथम नियुक्ति से सेवा का लाभ देते हुए क्रमोंन्नति,पदोन्नति,पुरानी पेंशन सहित विभागीय लाभ, व्याख्याता और प्राचार्य पद पर पदोन्नति, स्थानीय स्तर पर लंबित अवकाश स्वीकृत, परीक्षा अनुमति, सेवा पुस्तिका का सत्यापन एवं संधारण, ओपीएस विकल्प फॉर्म में अवसर, स्थानांतरित शिक्षाकर्मियों को वरिष्ठता का लाभ, शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर उचित कार्यवाही सहित केंद्र के समान चार प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने की बात रखते हुए शिक्षक हित में निर्णय लेने का आग्रह किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार शिक्षक हित में निर्णय लेने से पीछे नहीं रहेगी।आपके ज्ञापन पर जरूर कार्यवाही किया जाएगा। केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी ने अपने निवास के बाहर खुले में संघ के सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षको के बीच में आकर आम रूप से चर्चा करते हुए कहा कि जिस बदलाव के लिए जनता ने सरकार को चुना है, वह काम हम करेंगे और बदलाव भी दिखेगा। भ्रष्ट अधिकारी बक्से नही जाएंगे। शिक्षको से संबधित समस्याओं का जल्द निराकरण होगा, ज्ञापन पर कार्यवाही जरूर होगा।


प्रतिनिधि मंडल में संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल, जिला पदाधिकारी भावना शर्मा, कार्तिक चौहान, शैलेन्द्र मिश्रा, नेहरू लाल निषाद, सूरज प्रकाश कश्यप, अंजना साहू, निशा गौतम, नरेश प्रधान, विख अध्यक्ष सौरभ पटेल रायगढ़, दीनबंधु जयसवाल खरसिया, महिपाल दास महंत पुसौर, अजय पटनायक तमनार, रामजीवन नायक बरमकेला, अजय वर्गिश घरघोड़ा, कोमल सिंह तोमर प्रतिनिधि धरमजयगढ़, खरसिया से टेकराम राठौर, लकेश्वर राठौर, अशोक राठौर, श्याम जयसवाल, लीलाधर साहू, अमृत साहू, वेदमणि बड़ा, छतराम पटेल, खीर सागर राठिया, वीरेंद्र जयसवाल, रायगढ़ से रीता श्रीवास्तव, श्यामजी भारती, राजेश पटेल, कात्यायनी डनसेना, ईश्वर प्रसाद पटेल, लता मिश्रा, जयलाल जांगड़े, आकाश यादव, गोमती पटेल, जगतराम जाफरी, रविन्द्र पटेल, हुलस चौधरी, शकुंतला सहंस, सुनील टोप्पो, विजय लक्ष्मी देवांगन, भूमिसुता सिदार, रूपा भालाधरे, दिनेश पटेल, दीपक पटेल, नरेंद्र चौधरी, मनोज स्वर्णकार, प्रशांत साहू, दीपा चौहान, हेमकुमारी बरेठ, घरघोड़ा से सिप्रियन मिंज, गोविन्द राठिया, आकाश बारीक, पुसौर से दुरेन्द्र नायक, विष्णु महानंदिया, रामानंद चौहान, मुरलीधर गुप्ता, गुरुदेव गुप्ता, दामोदर चौधरी, श्रवण साव, अवधूत चौहान, बरमकेला से धरनीधर प्रधान, देवकुमार पटेल, राजकमल नायक, विमल नायक, आलोक डनसेना, दुर्गेश नायक, तमनार से बाबूलाल भगत, रविकांत बेहरा, लक्ष्मीकांत चौधरी सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और शिक्षक शामिल रहे।

Back to top button