राशिफल

इन राशि वालो को प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, जानिए अपना राशिफल …

इन राशि वालो को प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, जानिए अपना राशिफल …आज का पंचाग दिनांक 06.03.2024 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष दशमी तिथि सुबह को 06 बजकर 32 मिनट तक दिन बुधवार पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र दोपहर को 02 बजकर 52 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 15 मिनट से 01 बजकर 43 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल 

मेष – घरेलू वस्तु की खरीदी. लोन पास हो सकता है. रूटिन में आलस्य. च्ंद्रमा के कष्टों से निवारण के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. चावल, कपूर, का दान करें. शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.

वृषभ – पैतृक स्थान की यात्रा. आनन्ददायी दिन. आहार का संयम रखें. शुक्र के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

इन राशि वालो को प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, जानिए अपना राशिफल …

मिथुन – बौद्विक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा. मानसिक कष्ट संभव. मन में भ्रम की स्थिति. केतु के लिए निम्न उपाय करें – गणपति की उपासना करें. धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.

कर्क – व्यवसायिक उन्नति या लाभ. पार्टनर से विवाद. श्वसन रोग. शनि शांति के लिए आप – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

Read more: CG एक की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे में 30 साल के युवक ने तोड़ा दम

सिंह – नये अवसर की प्राप्ति. नये प्रोजेक्ट में लीडरशीप. पार्टनर से अलगाव. सूर्य के उपाय – ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें.

कन्या – पारिवारिक व्यवसाय में लाभ. नवीन वाहन सुख. दाम्पत्य जीवन में तनाव. गुरू की शांति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

तुला – हेक्टिक शेड्यूल. वित्तीय लाभ, उदर विकार. शुक्र राहत के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक – व्यवहार में झूठ से हानि. आर्थिक कष्ट. पारिवारिक रिष्तों कटुता. राहु दोषों के निवारण के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

धनु – प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता. निद्रा तथा धैर्य में कमी. मंगल शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.

मकर – सामाजिक प्रतिष्ठा. सुखद पारिवारिक स्थिति. नौकरी में पदोन्नति. उदर विकार से कष्ट. अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

कुंभ – बुद्धिचातुर्य से लाभ. काम में सफलता. निर्णय में विलंब से हानि. राहु कृत दोषों की शांति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

इन राशि वालो को प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, जानिए अपना राशिफल …

मीन – कला क्षेत्र में यष. वित्तीय तनाव. यात्रा से कष्ट, गुरू शांति के लिए – ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें. साईजी के दर्षन करें.

Back to top button