मनोरंजन

Video: पॉपुलर सिंगर्स जस्टिन बीबर को हुआ पैरालिसिस….वीडियो शेयर कर बोले….

मुंबई 11 जून 2022।मनोरंजन के क्षेत्र से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, फेमस सिंगर जस्टिन बीबर (Justin bieber) के फैंस के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। ख़बरों की मानें तो उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndome) नाम की एक बड़ी ही दुर्लभ या रेयर बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से आब उनका आधा चेहरा पैरालिसिस यानी की लकवाग्रस्त हो गया है। 

इस बाबत उन्होंने खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है और ये भी बताया है कि वो अपने कॉन्सर्ट के सभी शो फिलहाल कैंसिल कर रहे हैं और कुछ दिनों की छुट्टी ले रहे हैं, ताकि खुद को थोडा आराम दे सकें।

https://www.instagram.com/tv/CeorE9OjqX9/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

जस्टिन ने खुद एक वीडियो जारी कर इस खतरनाक बीमारी के बारे में खुलासा किया। वीडियो में अपनी हालत के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा- “मैं आप सभी को अपडेट करना चाहता हूं, कि क्या चल रहा है। जैसा कि आप मेरे चेहरे को देख सकते हैं, मुझे रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है। यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है, जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है। इसकी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है”।

Back to top button