शिक्षक/कर्मचारी

‘…तो क्यों नहीं सितंबर का वेतन रोक दिया जाये ?’….संकुल समन्वयकों को जारी हुआ अल्टीमेटम, मांगा जवाब….कहा- अगली बार गलती हुई तो सभी शिक्षकों का वेतन रूकेगा, फिर…

कवर्धा 28 सितंबर 2022। कवर्धा BEO ने 5 संकुल समन्वयकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।दरअसल शिक्षा विभाग का निर्देश है कि हर महीने 21 तारीख से 20 तारीख तक का अटेंडेंस प्रारूप में संकुल प्राचार्य और संकुल समन्यवयकों के हस्ताक्षर के साथ जमा किया जाना है। लेकिन संकुल समन्वयकों की तरफ से इस निर्देश की लगातार अवहेलना की जा रही थी। 21 अगस्त से 20 सितंबर तक का जो उपस्थिति पत्रक संकुल समन्यवयकों की तरफ से जो जमा कराया गया है, वो या तो अपूर्ण है या फिर निर्धारित पत्र में जमा नहीं कराया गया है

लिहाजा कवर्धा बीईओ ने संकुल केंद्र बारदी, आदर्श कन्या, समनापुर, इंदौरी और सोनपुरी रानी के संकुल समन्वयकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बीईओ ने इन संकुल समन्वयकों को लिखा है कि उपस्थिति पत्र को अपूर्ण भरा गया है, तो क्यों ना आप सभी का सितंबर माह का वेतन रोक दिया जाये।

अपने निर्देश में सभी संकुल समन्वयकों को ये चेतावनी दी गयी है कि हर महीने 21 तारीख से 20 तारीख तक का अटेंडेंस प्रारूप में संकुल प्राचार्य और संकुल समन्यवयकों के हस्ताक्षर के साथ जमा किया जाना है। लेकिन कई संकुल समन्वयक इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। बीईओ ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कहा है कि अगर इन गलतियों को तुरंत नहीं सुधारा गया तो संबंधित संकुल के सभी शिक्षकों का वेतन रोका जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित संकुल समन्वयकों की होगी।

Back to top button