क्राइम

दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप के बाद वायरल किया वीडियो, 5 आरोपी गिरफ्तार

8 अगस्त 2023 दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 25 दिन पुरानी इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई. पुलिस ने सात में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है.

हनुमना थाना क्षेत्र में जंगल गई 2 चचेरी बहनों के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, इसके बाद आरोपियों ने दोनों पीड़िताओं को डरा धमकाकर घर भेज दिया. फिलहाल घटना के 25 दिन बाद मामले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को पकड़ा है. वहीं अभी 2 आरोपी फरार हैं.

इसके बाद दोनों बहनों को खींच कर खाई में ले गए। वहां बारी-बारी से सात आरोपियों ने गैंगरेप किया। धमकी दी कि घर में मुंह खोल तो जिंदा खत्म कर दूंगा। डरी सहमी बच्चियां गैंगरेप की घटना भूल गई। वे घर में किसी को आप बीती नहीं बताई। पर आरोपियों में से ही एक रेपिस्ट ने वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। ऐसे में रविवार की रात से वीडियो हनुमना क्षेत्र में जमकर वायरल होने लगा।

जंगल में साग काटने गई थीं दोनों युवतियां
जानकारी के मुताबिक, दो बहनों के साथ वहशीपन की यह घटना करीब 15 दिन पुरानी है। 13 और 14 साल की दोनों बहनें चकौड़ा का साग काटने जंगल गई थीं। वहां पांच लड़के पहले से ही मौजूद थे। दोनों बहनों को देखकर आरोपी अश्लील इशारे करने लगे और फोन कर अपने दो और साथियों को बुला लिया। उनके इरादों को भांपकर दोनों बहनें वहां से भागने लगीं। इस पर सभी आरोपियों ने उनका पीछा किया और पकड़ कर करकाछ जंगल ले गए। वहां उन्होंने बच्चियों को बंधक बना लिया। फिर उनके साथ सातों लड़कों ने दुष्कर्म किया। आरोपी इस दरिंदगी का वीडियो भी बना रहे थे। हैवानियत के बाद भी वे उनको बंधक बनाए रहे और दोनों बहनें छोड़ देने की गुहार लगाती रहीं। बाद में आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर छोड़ दिया। बदनामी के डर से खौफनाक घटना की जानकारी परिजनों को देने की हिम्मत वे जुटा नहीं पाईं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी विवेक सिंह, एएसपी विवेक कुमार लाल, सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने टीम के साथ भौतिक साक्ष्य इकट्ठे किए। पुलिस को घटना से जुड़े अहम साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

Back to top button