बिग ब्रेकिंग

VIDEO: ….जब रायपुर में के के ने गाया था…सच कह रहा है दीवाना, दिल ना किसी से लगाना…..और आजकल नींद कम…ख्वाब ज्यादा है….रायपुर में आखिरी LIVE प्रोग्राम का वीडियो देखिये

रायपुर 1 जून 2022। मशहूर सिंगर केके अब इस दुनिया में नहीं रहे। 53 साल की उम्र में LIVE कान्सर्ट के दौरान केके को हार्ट अटैक आया और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कर दिया। केके के चाहने वाले दुनिया में करोड़ों थे। उनकी गायकी, उनकी सादगी, उनकी मासूमियत के करोड़ों लोग कायल थे। छत्तीसगढ़ के भी सिंगर केके का काफी लगाव थे। केके ने छत्तीसगढ़ में कई परफार्मेंस दी। उनके हर परफार्मेंस देखने दूर दूर से फैंस आये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गायक के के के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है…

आखिरी बार वो 2017 में छत्तीसगढ़ आये थे। राज्योत्सव के समापन में उनका कार्यक्रम हुआ था। नया रायपुर के राज्योत्सव स्थल के उस कार्यक्रम में भी हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी गायकी लुत्फ उठाया था। कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके तीन बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं और अलग-अलग जगहों पर उन्होंने प्रोग्राम किये। आखिरी बार जब 2017 में वो रायपुर आये थे, उन्होंने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा था कि यहां की शांति और हरियाली काफी पसंद है।

राज्योत्सव के मंच के के ने अपनी गायकी से शमां बांध दिया था। हजारों की भीड़ में के के बहुत ही जबदस्त परफार्मेंस दिया था और फैंस के पसंद के नन स्टाप चार गाने सुनाये थे। आज भी केके के परफार्मेंस को लोग भूले नहीं है। उस कार्यक्रम में मौजूद फैंस को जब ये पता चला कि केके अब इस दुनिया में नहीं रहे, तो उस कार्यक्रम से जुड़े कई फोटो और वीडियो वो सोशल मीडिया में शेयर कर केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खुद छत्तीसगढ़ CMO के ट्वीटर ने के के छत्तीसगढ़ आने को लेकर अपनी यादें साझा की है। सीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया है ….

गाये थे नन स्टाप ये चार गाने

  • तेरे प्यार में ऐसे जिये हम….जला है ये दिल, आंखे हुई नम
  • आजकल नींद कम ख्वाब ज्यादा है, लगता खुदा का कोई नेक इरादा है….
  • सच कह रहा है दीवाना, दिल ना किसी से लगाना…झूठे हैं प्यार के वादे सारे…झूठे हैं….
  • दिल इबादत कर रहा है….धड़कनें मेरी सुन

Back to top button