मनोरंजनहेडलाइन

Vijendra Singh Interview: देश का असली हीरो पर्दे पर क्यों बना खूंखार विलेन? जानिए विजेंदर सिंह के बॉक्सिंग रिंग से बड़े पर्दे तक पहुंचने की कहानी

‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में विजेंदर सिंह विलने की भूमिका में दिखे हैं. सलमान खान की इस फिल्म में उनकी एंट्री कैसे हुई? बॉक्सिंग से बड़े पर्दे तक कैसे पहुंचे. जानिए

वो बॉक्सर हैं, एक्टर हैं, राजनेता हैं, पुलिस के जवान हैं और इन दिनों ग्लैमर की दुनिया में चर्चा बटोर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बॉक्सिंग के किंग विजेंदर सिंह की जो इन दिनों फिल्मी पर्दे पर भी छाए हुए हैं. सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में विलेन की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. देश के लिए बॉक्सिंग में मेडल लाने वाले इस असली हीरो ने पर्दे पर विलने की भूमिका क्यों चुनी? फिटनेस लोकसभा चुनाव वो कहां से लड़ेंगे? एक्टिंग का कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट उनके पास है? विजेंदर सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अपने एक्टिंग करियर, राजनीति और फिटनेस रुटीन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. आइए जानते हैं.

सलमान खान की फिल्म विजेंदर सिंह की एंट्री कैसे हुई?

इस सवाल पर विजेंदर सिंह बताते हैं कि उन्होंने ये फिल्म इसलिए साइन की क्योंकि सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना उनका सपना था. उन्होंने कहा, ‘’मेरा सपना था कि मैं सलमान के साथ काम करुं. जब सलमान खान से मेरी बात हुई तो मैंने बस इतना ही पूछा कि मुझे आपके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा या नहीं? तो सलमान भाई ने बताया कि मिलेगा. उसके बाद मैंने कोई सवाल नहीं पूछा.’’
सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

कमबैक के लिए उनके पास सलमान की फिल्म से बेहतर मौका कहां मिलता. सलमान के साथ शूटिंग की क्या यादों को शेयर करते हुए वो कहते हैं, ‘’सलमान खान सेट पर हर चीज में इनवॉल्व रहते हैं, चाहें जिस तरीके का भी काम हो. उनके साथ वर्काउट करना, खाना खाना, हर बात यादगार है. मैं बहुत खुश होता था कि वो इतने हार्ड वर्किंग हैं.’’

Back to top button