शिक्षक/कर्मचारी

वीरेंद्र दुबे का शालेय शिक्षक संघ भी सहायक शिक्षकों के समर्थन में उतरा….अवकाश लेकर हर जगह सहायक शिक्षकों के मंच पर पहुंचकर दे रहे प्रत्यक्ष समर्थन…..स्कूलों में लटका ताला

रायपुर 17 दिसंबर 2021। सहायक शिक्षकों का आंदोलन आज और जोर पकड़ेगा। प्रदेश भर से सहायक शिक्षक रायपुर तो आ ही रहे हैं। दो संगठनों ने भी खुलकर अपना समर्थन दे दिया है। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे कुछ देर बाद खुद सहायक शिक्षक के मंच पर पहुंचकर निशर्त अपना प्रत्यक्ष समर्थन देंगे। तो वहीं शालेय शिक्षक संघ ने भी आज सहायक शिक्षकों की मांगों को लेकर आज अवकाश लेकर समर्थन जताया है। वीरेंद्र दुबे की अगुवाई वाली शालेय शिक्षक संघ ने भी प्रत्यक्ष तौर पर समर्थन का ऐलान किया है। अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक शालेय शिक्षक ने संघ ने आज एक दिन का अवकाश लिया है। शालेय शिक्षक के पदाधिकारियों प्रत्येक जिला मुख्यालयों में चल रहे सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन में शामिल हो रहा है।

प्रदेश के 28 जिलों में शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी सहायक मंच पर जायेंगे और अपना प्रत्यक्ष समर्थन देंगे। सहायक शिक्षकों की मांगों के समर्थन में शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि …

“हमने पूर्व में ही ये घोषणा कर दी थी कि हम सहायक शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हैं। आज इसे लेकर प्रदेश भर के शिक्षक साथियों ने अवकाश लिया है। आज हमारे सभी शिक्षक साथी रायपुर सहित अलग-अलग जिलों में सहायक शिक्षकों के मंच पर जायेंगे और अपना प्रत्यक्ष समर्थन देंगे, हमारा स्पष्ट मानना है कि सरकार को सहायक शिक्षकों की मांगों मानना चाहिये, वेतन विसंगति दूर होनी ही चाहिये”

Back to top button