अध्यातम

गुरु बिन ज्ञान न उपजै… आज अपने गुरुजनों को इन खास संदेशों के जरीए दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस 4 सितम्बर 2023|भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वप्पली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. शिक्षक के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है, हमारे टीचर हमें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. शिक्षक छात्रों के रोल मॉडल होते हैं जो अपने छात्रों का हर पल हर क्षण जीवन बेहतर बनाते हैं. इस दिन को और खास बनाते हैं और अपने प्यारे गुरूजनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं.

गुरु की महिमा न्यारी है,

अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है
शिक्षक दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष।।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरु अपने, गोविंद दियो बताए।।
शिक्षक दिवस की  शुभकामनाएं

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

दिया ज्ञान का भंडार हमें 
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

Back to top button