अध्यातममनोरंजन

शुभ विवाह 2023: नए साल में शादी-विवाह के कुल 64 शुभ मुहूर्त, जानें किस दिन-तारीख को गूंजेंगी शहनाइयां…

रायपुर 05 जनवरी 2023: वर्ष 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस नए साल में बहुत से लोग विभिन्न तैयारियों की योजना में व्यस्त हैं। इन्हीं में से एक है विवाह। हम आपको बताने जा रहे हैं 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में। इस साल कुल 64 वैवाहिक मुहूर्त हैं। साल में कुछ महीने ऐसे भी रहेंगे जिनमें एक भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा।

जनवरी 2023
रविवार, 15 जनवरी
सोमवार, 16 जनवरी
बुधवार, 18 जनवरी
गुरुवार, 19 जनवरी
बुधवार, 25 जनवरी
गुरुवार, 26 जनवरी
शुक्रवार, 27 जनवरी
सोमवार, 30 जनवरी
मंगलवार, 31 जनवरी

फरवरी 2023
सोमवार, 6 फरवरी
मंगलवार, 7 फरवरी
बुधवार, 8 फरवरी
गुरुवार, 9 फरवरी
शुक्रवार, 10 फरवरी
रविवार, 12 फरवरी
सोमवार, 13 फरवरी
मंगलवार, 14 फरवरी
बुधवार, 15 फरवरी
शुक्रवार, 17 फरवरी
बुधवार, 22 फरवरी
गुरुवार, 23 फरवरी
मंगलवार, 28 फरवरी

मार्च 2023
बुधवार, 1 मार्च
रविवार, 5 मार्च
सोमवार, 6 मार्च
गुरुवार, 9 मार्च
शनिवार, 11 मार्च
सोमवार, 13 मार्च

अप्रैल 2023- अप्रैल में गुरु देव बृहस्पति का तारा अस्त रहेगा, इसलिए इस महीने शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे।

मई 2023
शनिवार, 6 मई
सोमवार, 8 मई
मंगलवार, 9 मई
बुधवार, 10 मई
गुरुवार, 11 मई
सोमवार, 15 मई
मंगलवार, 16 मई
शनिवार, 20 मई
सोमवार, 21 मई
मंगलवार, 22 मई
शनिवार, 27 मई
सोमवार, 29 मई
मंगलवार, 30 मई

जून 2023
गुरुवार, 1 जून
शनिवार, 3 जून
सोमवार, 5 जून
मंगलवार, 6 जून
बुधवार, 7 जून
रविवार, 11 जून
सोमवार, 12 जून
शुक्रवार, 23 जून
शनिवार, 24 जून
सोमवार, 26 जून
मंगलवार, 27 जून

जुलाई से नवंबर- 29 जून को देवशयनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके चलते शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु 23 नवंबर 2023 को जब योग निद्रा से बाहर आएंगे, तभी शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। यानी हिंदू धर्म में 29 जून 2023 से लेकर 23 नवंबर 2023 तक शादी-विवाह नहीं होंगे।

नवंबर 2023
गुरुवार, 23 नवंबर
शुक्रवार, 24 नवंबर
सोमवार, 27 नवंबर
मंगलवार, 28 नवंबर
बुधवार, 29 नवंबर

दिसंबर 2023
मंगलवार, 5 दिसंबर
बुधवार, 6 दिसंबर
गुरुवार, 7 दिसंबर
शुक्रवार, 8 दिसंबर
शनिवार, 9 दिसंबर
सोमवार, 11 दिसंबर
शुक्रवार, 15 दिसंबर

2023 में पड़ेंगे तीन ग्रहण
इस वर्ष से पृथ्वी पर कुल तीन ग्रहण होंगे। इसमें दो सूर्य ग्रहण और एक चन्द्र ग्रहण है। 20 अप्रैल 2023 और 14 अक्टूबर 2023 को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण लगेगा जो भारत में दिखाई नहीं देंगे। 28 अक्टूबर 2023 को चन्द्र ग्रहण होगा। यह गृहण भारत में मध्यरात्रि के बाद 1:05 से 2:24 बजे तक दिखाई देगा। इसके अतिरिक्त एक उपछायी ग्रहण भी है। पांच मई 2023 को उपछायी चंद्र ग्रहण होगा। इस प्रकार के ग्रहण में चंद्रमा को ग्रहण तो नहीं लगेगा किंतु उसकी कांति थोड़ी सी धूमिल हो जाएगी।

Back to top button